15.5 C
London
Wednesday, September 18, 2024
spot_img

हाथ काट के प्रेमिका की हत्या, दरिंदा प्रेमी फरार, केरल पुलिस ने उधम सिंह नगर पुलिस से साधा संपर्क

  खबर रफ़्तार, रुद्रपुर/गदरपुर : Murder in Live in Relationship : गदरपुर के युवक के साथ लिव इन में रिलेशनशिप में रह रही अरुणाचल की युवती के हाथ काट उसकी हत्या की इंटरनेट मीडिया में वायरल खबर के बाद यूएस नगर पुलिस ने केरल पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

  • पुलिस ने आरोपित के गांव में डेरा डाला

घटना से जुड़ी जानकारी लेने के लिए पुलिस ने आरोपित के महतोष स्थित गांव में भी डेरा डाल दिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केरल पुलिस से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

 

गदरपुर का महतोष निवासी युवक केरल में ब्यूटी पार्लर में छह साल से काम करता है। वहां उसकी मुलाकात अरुणाचल की युवती से हुई। बाद में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

बताया जा रहा है कि तीन दिसंबर को किसी बात पर विवाद के बाद युवक ने पाटल से वार कर युवती के दोनों हाथ गंभीर रूप से जख्मी कर दिए थे। उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। तब से आरोपित फरार है।

सोमवार को इंटरनेट मीडिया में खबर वायरल हुई तो गदरपुर थाना पुलिस ने आरोपित के घर पहुंच स्वजन से आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

  • आरोपित के स्वजन से पूछताछ की

हालांकि मामले में केरल पुलिस ने यूएस नगर पुलिस से घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी संपर्क नहीं किया। ऐसे में मंगलवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने महतोष गांव पहुंच आरोपित के स्वजन से पूछताछ की।

अब घटना की सत्यता परखने के लिए यूएस नगर पुलिस ने केरल पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि घटना की सत्यता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बहन की शादी में 23 नवंबर को आया था गदरपुर

स्वजन के मुताबिक युवक 23 नवंबर को अपनी बहन की शादी में घर आया था। तीन दिन रुकने के बाद वह केरला के लिए चला गया था। बाद में उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं गांव में भी खबर वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं हैं।

इंटरनेट मीडिया में इस तरह की खबर वायरल हो रही है। केरला पुलिस ने जिले की पुलिस को अब तक कोई सूचना नहीं दी है, संपर्क भी नहीं किया है। मामले में किसी तरह की मदद मांगने पर जिला पुलिस केरला पुलिस की हर संभव मदद करेगी।

– मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, यूएस नगर

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here