MP: CM मोहन का अचानक बड़ा निर्णय—मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएँ तेज

ख़बर रफ़्तार, (भोपाल): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक फैसले ने मंत्रियों की धुकधुकी बढ़ा दी है। कल यानि मंगलवार से ही ये काम भी शुरु हो जाएगा। दरअसल मोहन यादव अब हर विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे।  सीएम ने विभागों के मंत्रियों को समीक्षा के लिए तलब किया है।  प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों के बीच मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के खबर से हलचल तेज हो गई है। मोहन यादव की समीक्षा बैठकों में मंत्री के साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

विभागों के कामकाज की समीक्षा मंगलवार से शुरु होगी और अगले दिन यानि बुधवार को भी कुछ विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। दो दिनों की समीक्षा का पहला दौर भोपाल में और दो दिनों का दूसरा दौर खजुराहो में होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक  मंगलवार को सीएम मोहन दोपहर 2 बजे से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में उनके विभाग की समीक्षा करेंगे, जबकी दोपहर 3 बजे से स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे जिसमें मंत्री उदय प्रताप सिंह मौजूद होगें। समीक्षा का दूसरा दौर खजुराहो में 8 दिसम्बर से शुरु होगा  जिसमें गोविंद सिंह राजपूत के विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा होगी।

आपको बता दें कि सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम मोहन के पिछले दिनों के दिल्ली दौरे को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इन्हीं अटकलों के बीच सीएम का मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करने के फैसले को भी इसी दिशा में कनेक्ट किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours