ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी किए गए हैं। अब जल्द ही दसवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजो का एलान करेगा।
MP Board Exam Result 2024: इन डेट्स में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा 2024 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई और 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, अब तेजी से परिणाम तैयार किए जा रहे हैं।
MP Board 10th and 12th Result 2024: ऐसा रहा था पिछले साल का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
साल 2023 में एमपी बोर्ड दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत 63.2 रहा था। वहीं, बारहवीं कक्षा का पास प्रतिशत 55. 28 फीसदी रहा था। संभव है कि इस साल पास प्रतिशत में पिछले वर्ष के मुकाबले सुधार हो। हालांकि, रिजल्ट कैसा रहता है यह तो नतीजे जारी होने के बाद ही मालूम चल पाएंगे।
+ There are no comments
Add yours