ख़बर रफ़्तार, रामपुर: हाईवे किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। महिला की गोद में उसका बच्चा भी था। हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे शहजाद नगर थाना क्षेत्र में हुआ।
ग्राम शंकरपुर निवासी राम बहादुर की बेटी 25 वर्षीय किरन अपने मायके आई थी। वह घटना के समय बच्चे को दवा दिलाने जा रही थी। गांव से निकलकर वह हाईवे किनारे सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बरेली की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
चालक को कब्जे में लिया
शहजाद नगर थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने बताया कि महिला की ससुराल मीरगंज बरेली की है। स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करेंगे। चालक और कार पुलिस के कब्जे में है।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours