‘सबसे जरूरी…’ CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से भेजे दो संदेश, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने सुनाया

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के संदेश को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लोगों तक पहुंचा रहीं हैं। मंगलवार को पत्नी ने सुनीता ने अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। इस दौरान सीएम के पीए विभव कुमार भी साथ मौजूद थे।

पत्नी के जरिए केजरीवाल ने भेजा संदेश

पत्नी के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली की तिहाड़ जेल से संदेश भेजा है। मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री के दो संदेश के बारे में बुधवार को पत्रकारों से बात की। आप नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दो संदेश हम लोगों तक पहुंचाया है।

केजरीवाल का पहला संदेश

गोपाल राय ने बताया कि पहला संदेश में उन्होंने यह कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी को और सरकार को सेवा जारी रखनी होगी। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख में मिलकर करके उनके साथ खड़े हों। इन विपरीत परिस्थितियों में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, मदद करें।

दिल्ली CM का दूसरा संदेश

दूसरा संदेश के बारे में गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि हम जेल में इस तानाशाह सरकार की हर तरह की बाधाओं और अत्याचार को हम बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सबसे बड़ा जरूरी है- इस देश के संविधान को बचाना है। हमारे लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। इसलिए 14 अप्रैल यानी डॉ. भीम राव अंबेडकर के जयंती पर पार्टी पूरे देश के अंदर संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाएं।

यह भी पढ़ें- भाजपा बोली- संजय सिंह लगा रहें हैं तथ्यहीन आरोप, केजरीवाल का जेल में एक किलो वजन बढ़ गया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours