खबर रफ़्तार, देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख 92 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, जीएमवीएन गेस्ट हाउसों में 10 करोड़ 56 लाख से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। केदारनाथधाम के कपाट खुलने पर मंत्री सतपाल महाराज ने शुभकामनाएं दी हैं।
महाराज ने कहा कि केदारनाथ में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। 18 फरवरी से शुरू हुए पंजीकरण के तहत अभी तक 17 लाख 92 हजार 904 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
केदारनाथ के लिए 6,35,230, बदरीनाथ के लिए 5,35,551, गंगोत्री के लिए 3,26,111, यमुनोत्री के लिए 2,82,757 और हेमकुंड साहिब के लिए 13,255 ने पंजीकरण कराया है। महाराज ने बताया कि जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों में अभी तक 10 करोड़ 56 लाख 12 हजार 58 रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि चारधाम यात्रा की विस्तृत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यात्री अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

+ There are no comments
Add yours