विधायक शिव अरोरा ने किया कल्याणी पुल का शिलान्यास , मेयर ने 80 तो विधायक ने 60 लाख निर्माण कार्य मे लगाने का किया वादा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,रुद्रपुर :विगत वर्ष आयी भीषण बाढ़ के बाद आपदा में शिव नगर से रविंद्रनगर को जोड़ने वाले पुल के निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने किया पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया । आपको बता दे शिवनगर से रविंद्रनगर को जोड़ने वाले पुल पर बहुत बड़ी आबादी निर्भर करती है जहां से रोजाना स्कूली बच्चे सिडकुल में कार्यरत अनेको कर्मचारी इस पुल का उपयोग करते थे वही रुद्रपुर में विगत वर्ष आयी भीषण बाढ़ में पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर समाप्त हो गया था

जिसपर विधायक शिव अरोरा ने वादा किया था इसका निर्माण उनकी प्राथमिकता में है और वो अपने इस वादे को जरूर निभायेंगे ओर विधायक शिव अरोरा ने अपने वादे पर खरा उतरते हुए इस पुल का शिलान्यास निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि वो बोलने में कम और काम करने में ज़्यादा विश्वास करते हैं उन्होंने नये रुद्रपुर के संकल्प को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है विधायक शिव अरोरा ने कहा उनकी सोच सिर्फ रुद्रपुर के विकास के पथ पर आगे ले जाने हैं।

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा आने वाले समय मे युद्धस्तर पर कार्य शुरू होते ही तेज गति से कार्य प्रारंभ हो जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा अभी शुरुआत में आस पास साफ सफाई व अन्य कार्य होंगे उसके बाद पुल निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जायेगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा हम बोलने में नही काम करने में विश्वास रखते हैं और जिस संकल्प को ले लिया उसको पूरा करना भी हमारा ही दायित्व है ।

 

 

वही इस पुल के अस्तित्व में आते ही बहुत बड़ी आबादी को इस का लाभ मिलेगा और शिवनगर से आने वाले लोग आसानी से मुख्य बाजार व अन्य जगह आ सकेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास शर्मा, उत्तम दत्ता, के के दास ,सुरेश कोली , वेद ठुकराल,मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह , सुशील यादव , बब्लू सागर, राधेश शर्मा, सुनील यादव, विजय वाजपेयी, अनिता बरेठा, शिव कुमार गंगवार, विद्या सागर, ललित बिष्ट, महावीर कश्यप, राजेश जग्गा, के पी राठी, हरजीत राठी, प्रीत ग्रोवर, राजीव पसरीचा, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, विधान राय, धर्मेंद्र आर्य, संजय हलदार, विजय डे, मदन दिवाकर, राजेन्द्र राठौर, विधान पांडेय, शंकर विश्वास, सुनील सागर, मोहित चड्डा व अन्य लोग मौजूद ।

 

मेयर ने 80 तो विधायक ने 60 लाख निर्माण कार्य मे लगाने का किया वादा

कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मेयर में रस्साकशी जारी है भले ही अभी पुल का निर्माण नहीं हुआ है लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ दोनों जनप्रतिनिधियों में झलक रही है जहां एक ओर इस पुल के निर्माण में लागत की राशि को ₹600000 विधायक शिव अरोड़ा बता रहे हैं तो वही मेयर रामपाल अपनी घोषणा में इसे बनाने के लिए  8000000 का खर्च होना बता चुके हैं दोनों के बयानों में 20लाख का अंतर दिख रहा हैं जनता को अब यह बात हजम नहीं हो रही है जनता पुल की आस में बैठी है पुल का निर्माण हो चाहे कोई भी कराए ताकि उन्हें आवागमन में हो रही समस्या से निजात मिल सके रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours