
खबर रफ़्तार, किच्छा: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए। आज प्रात काल से ही उनके कार्यालय पर क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा ।
जिसमें क्षेत्रवासियों ने उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड ,पेंशन, बिजली, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी। इस दौरान चुकटी न०-01 देवरिया के निवासियों ने 150 मीटर सी सी सड़क बनवाने तथा नए विधुत पोल लगवाने,ग्राम राघवनगर निवासियों ने गाँव में सिचाई हेतु गाँव में नलकूप लगवाने,शान्ति पत्नी परमेश्वरी निवासी वार्ड न०-06 किच्छा ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने,ग्राम लालपुर निवासियों ने 150 मीटर सीसी सड़क निर्माण कराये जाने तथा लालपुर के अंतर्गत गुरु अर्जुन नगर फेस 01 में लाईट की व्यवस्था कराये जाने,स्वतंत्रता देवी पत्नी दया शंकर निवासी वार्ड न०-13 तथा कन्यावती वार्ड न०-02 किच्छा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग विधायक बेहड़ के समक्ष रखी।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींच कर भेजो और इनाम पाओ…जानें योजना के पीछे क्या है वजह
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना कुछ समस्याओ का विधायक द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया और सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्यायों के शीघ्र से शीघ्र निस्तारण के आदेश पारित किये | तथा सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया की बाकी सम्बन्धित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इनका हर हाल में निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जायेगा
+ There are no comments
Add yours