मनीषा मौत मामला: सीबीआई टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

खबर रफ़्तार, भिवानी: मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम अब फिल्ड में उतर गई है। शनिवार सुबह भिवानी रेस्ट हाउस से निकलर टीम ने घटनास्थल का दौरा किया जहां से मनीषा का शव बरामद हुआ था। वहां तफ्तीश करने के बाद सीबीआई की टीम मनीषा के घर पहुंची।

मनीषा मौत मामले में चौथे दिन सीबीआई की टीम ढिगावा रेस्ट हाउस पहुंची और उसके बाद गांव ढाणी लक्ष्मणपुर पहुंचकर मनीषा के पिता और परिजनों से बात की। सीबीआई अधिकारियों ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां मनीषा के शव को पहली बार क्षत विक्षत हालत में देखा गया था। लगातार तीन दिनों तक सीबीआई के अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए थे। लेकिन शनिवार को चौथे दिन सीबीआई की टीम ने मनीषा मौत मामले की जांच के लिए वारदात स्थल के अलावा मनीषा के प्ले स्कूल और कॉलेज में भी पहुंची। जहां मनीषा मौत से जुड़ी जानकारी के संबंध में लोगों से भी पूछताछ की।

वारदात स्थल का किया मुआयान 

शनिवार दोपहर को सीबीआई की दो गाड़ियों में छह सदस्यीय टीम ढिगावा के रेस्ट हाउस में पहुंची। इसके उपरांत सीबीआई सिंघानी नहर के पास वारदात स्थल का मुआयना करने पहुंची, जहां मनीषा का शव पहली बार देखा गया था। इस जगह पर अब बारिश में पानी भरा है। वहीं रेतीली भूमि पर पैरों व गाड़ियों के टायरों के निशान मिट चुके हैं। हालांकि सीबीआई ने उस जगह पर प्रारंभिक नजर दौड़ाई है।

मनीषा के घर भी गए सीबीआई अधिकारी 

मनीषा का शव मिलने के दौरान ही एफएसएल टीम ने यहां से कुछ चीजें जुटाई थी और वीडियो ग्राफी भी कराई थी। सीबीआई की टीम ने करीब 15 से 20 मिनट तक मनीषा के शव मिलने की जगह का मुआयना किया। इसके बाद वह ढाणी लक्ष्मणपुर मनीषा के घर पहुंची। यहां करीब 40 मिनट तक सीबीआई के अधिकारियों ने मनीषा के पिता संजय व अन्य परिजनों से बात की। ढाणी लक्ष्मणपुर से सीबीआई की टीम सिंघानी उस प्ले स्कूल में पहुंची जहां मनीषा नौकरी करती थी। स्कूल संचालक से बातचीत के बाद सीबीआई ने मनीषा के कार्यकाल के दौरान का हाजिरी रजिस्टर भी जब्त कर लिया। वहीं सीबीआई की टीम उस कॉलेज में भी पहुंची, जहां मनीषा स्कूल से निकलने के बाद एडमिशन  के लिए गई थी। कॉलेज प्रबंधन से भी सीबीआई ने बातचीत की और आगे भी पूछताछ जारी रखने के संबंध में आगाह कर दिया।

मृतका के पिता संजय का बयान 

सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ के बाद मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई ने मनीषा की दिनचर्या और मौत से जुड़ी सभी बातें पूछी हैं। सीबीआई अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए अकेले बुलाया जा सकता है, इसमें डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें न्याय मिलेगा। हालांकि सीबीआई ने अभी तक मनीषा के तीसरे पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों से कुछ नहीं कहा है।

CBI Field investigation Starts in Manisha Death Case

13 अगस्त को मिला था मनीषा का शव 

मनीषा मौत मामले की जांच को लेकर लगातार चार दिनों से भिवानी के रेस्ट हाउस में डेरा डाले सीबीआई की टीम शनिवार को अचानक हरकत में आई और जांच के लिए फील्ड में उतर गई। सीबीआई के अधिकारियों ने एक ही दिन में उन सभी जगहों का मुआयना किया, जहां से मनीषा की मौत के सीधे तार जुड़े हैं। वारदात स्थल का मुआयना करने से लेकर परिजनों से मुलाकात और प्ले स्कूल और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ तक की गई। बतां दें कि गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास बाजरे के खेत में मिला था। जबकि वह घर से 11 अगस्त की सुबह प्ले स्कूल जाने के लिए निकली थी। 12 अगस्त को मनीषा के पिता संजय ने लोहारू पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सीबीआई की टीम ने चुनिंदा लोगों से ही की पूछताछ

मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम ने चुनिंदा लोगों से ही पूछताछ की है। वारदात स्थल पर सीबीआई की टीम अकेले ही पहुंची थी। इसके बाद अकेले ही ढाणी लक्ष्मणपुर परिजनों से मिली और पिता, दादा सहित कुछ चुनिंदा परिवार सदस्यों से बातचीत की। इसके बाद प्ले स्कूल संचालक और फिर कॉलेज प्रबंधक से बात की और भविष्य में भी उनसे पूछताछ किए जाने को लेकर पहले ही आगाह कर दिया। जिस पर मनीषा मौत मामले की जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours