खबर रफ़्तार, भिवानी: मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम अब फिल्ड में उतर गई है। शनिवार सुबह भिवानी रेस्ट हाउस से निकलर टीम ने घटनास्थल का दौरा किया जहां से मनीषा का शव बरामद हुआ था। वहां तफ्तीश करने के बाद सीबीआई की टीम मनीषा के घर पहुंची।
मनीषा मौत मामले में चौथे दिन सीबीआई की टीम ढिगावा रेस्ट हाउस पहुंची और उसके बाद गांव ढाणी लक्ष्मणपुर पहुंचकर मनीषा के पिता और परिजनों से बात की। सीबीआई अधिकारियों ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां मनीषा के शव को पहली बार क्षत विक्षत हालत में देखा गया था। लगातार तीन दिनों तक सीबीआई के अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए थे। लेकिन शनिवार को चौथे दिन सीबीआई की टीम ने मनीषा मौत मामले की जांच के लिए वारदात स्थल के अलावा मनीषा के प्ले स्कूल और कॉलेज में भी पहुंची। जहां मनीषा मौत से जुड़ी जानकारी के संबंध में लोगों से भी पूछताछ की।
+ There are no comments
Add yours