खबर रफ़्तार, भिवानी: मनीषा मौत मामले की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। बुधवार को दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सीबीआई के अधिकारी भिवानी पहुंच गए हैं। डिटेल में पढ़ें खबर…
मनीषा मौत मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के मात्र 13 दिन बाद ही सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सीबीआई की पांच से छह सदस्यीय टीम भिवानी पहुंची। जिसके बाद भिवानी सीआईए प्रथम के इंचार्ज से सीबीआई टीम ने मनीषा मौत मामले में जानकारी जुटाई।
हालांकि सोमवार और मंगलवार को भी सीबीआई टीम के आने का इंतजार परिजन व ग्रामीण करते रहे। लेकिन बुधवार दोपहर को टीम दो गाड़ियों में दिल्ली से भिवानी पहुंची है। अब परिजनों को भी उम्मीद है कि मनीषा की मौत की गुत्थी जल्द सुलझेगी। दरअसल 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा सिंघानी प्ले स्कूल में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
13 अगस्त को मिला था शव
12 अगस्त को लोहारू पुलिस थाना में मनीषा के लापता होने की एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद 13 अगस्त की सुबह सिंघानी नहर के पास मनीषा का शव लोहारू पुलिस को बरामद हुआ था।
+ There are no comments
Add yours