खबर रफ़्तार, भिवानी: मनीषा मौत मामले को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई के अधिकारी प्ले स्कूल के प्रबंधन और परिजनों से बातचीत कर चुकी है जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया।
मनीषा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले सीबीआई ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मनीषा के परिजनों और प्ले स्कूल संचालक व स्टाफ के अलावा कॉलेज प्रबंधक से भी पूछताछ की थी। पिछले पांच दिनों से सीबीआई की छह सदस्यीय टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी है।
वहीं, सीबीआई के कुछ अधिकारी मनीषा मौत मामले को हर पहलु से सुलझाने के लिए अपने तरीके से इलाके में घूम जानकारी जुटा रहे हैं। दिल्ली से सीबीआई की टीम तीन अगस्त को भिवानी पहुंची थी। मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम भिवानी पुलिस से सभी तथ्य और गवाहों के बयान जुटाने के बाद घटनास्थल का मुआयना करने से लेकर परिजनों व इस मामले से जुड़े सभी गवाहों के दर्ज बयानों की पुष्टि भी कर चुकी है।
+ There are no comments
Add yours