रुद्रपुर की पॉश सोसायटी ओमेक्स रिवेरा में चोरी की बड़ी घटना, फ्लैट के लॉकर से चोरी चला गया 12 तोला सोना

खबरे शेयर करे -
  • घर की मेड पर शक, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

खबर रफ़्तार, रुद्रपुर : शहर की पॉश सोसाइटी में शुमार ओमेक्स रिवेरा अबकी चोरी की एक बड़ी घटना को लेकर चर्चा में है। यहाँ टॉवर इंडस-सी के 007 फ्लैट में रहने वाली वीना दुबे के घर से 12 तोला सोने के जेवरात चोरी जाने से हड़कंप मचा हुआ है। सात लाख से ज्यादा का यह सोना घर की अलमारी में रखा हुआ था। वीना दुबे के मुताबिक यह जेवरात उनकी विवाहिता पुत्री और उनके थे, जो उन्हें बैंक लॉकर में रखने थे। 7 जुलाई को बैंक जाने के लिए जब उन्होंने लॉकर खोला तो वह सन्न रह गईं। लॉकर में सिर्फ चांदी के जेवरात और बंद पैक में रखा सोने का एक सिक्का ही शेष था, बाकी जेवर पर हाथ साफ कर दिया गया था।

आनन-फानन में वीना दुबे ने इसकी सूचना सिडकुल चौकी पुलिस को दी। इसके साथ ही सोसायटी के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया। वीना दुबे के मुताबिक उन्हें अपनी मेड यानी नौकरानी पर शक है, क्योंकि घर में उसके अलावा और कोई नहीं आता। फ्लैट में बृद्ध वीना दुबे और उनके पति अनिल दुबे पिछले 3 साल से रहते हैं। अनिल दुबे कोर्ट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वीना को शक है कि वह या तो नहाने गई होंगी या फिर किचन में होंगी, इसी दौरान चाबी हाथ लग जाने पर मेड ने इस काम को अंजाम दिया है। फिलहाल चोरी की इस घटना को लेकर सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में तमाम तरीके की प्रतिक्रिया चल रही हैं। कुछ इस चोरी के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ मेड के पक्ष में भी खड़े हैं।

अब देखना यह होगा कि पुलिस चोरी की इस घटना को कितना गंभीरता से लेती है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने इस घटना की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। पीड़ित वीना दुबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसएसपी से इस मामले में गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस की उदासीनता और ओमेक्स रिवेरा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि सोसाइटी में रहने वाले लोगों से सुरक्षा के नाम पर बड़ा शुल्क भी लिया जाता है। ऐसे में यह सवाल भी उठना लाजमी है कि जब पॉश कॉलोनियों में ही लोग सुरक्षित नहीं तो फिर बाहर के क्या कहने। सोसायटी के गेट पर लंबी चौड़ी गार्डों की फोर्स आखिर किस काम के लिए लगाई गई है, क्यों नहीं बाहर जाने वाली मेड या अन्य लोगों की तलाशी ली जाती ?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours