बदायूं में बड़ा हादसा : ट्रक और डबल डेकर बस की भीषण टक्कर, हादसे में दो यात्रियों की मौत; 27 घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, बदायूं के उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा मोड़ के पास शनिवार रात एक डबल डेकर बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हो गए। हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुआ। डबल डेकर बस बरेली से जयपुर जा रही थी। यह बस उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा मोड़ के नजदीक पहुंची थी कि तभी अचानक गलत दिशा से आ रहा ट्रक बस से टकरा गया।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत घायलों को बस के अंदर से निकल गया। इस हादसे में बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रामलीला गौटिया निवासी राहिद खां (25) पुत्र अख्तर खां और शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नियाजी नगर गौटिया निवासी मोहम्मद आसिफ (40) पुत्र छुटकन खां की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। सभी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इनमें कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। ट्रक और बस के चालक परिचालक भी घायल है।

  • ट्रक के गलत दिशा से आने पर हुआ हादसा
उझानी कोतवाली क्षेत्र में जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह ट्रक उझानी की ओर से बदायूं आ रहा था लेकिन उसकी दिशा गलत थी। वह अपनी साइड पर ना आकर दूसरी साइड से आ रहा था जिस वजह से यह हादसा हुआ। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours