ख़बर रफ़्तार, इटावा: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र बाथम को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की मां ने महेंद्र बाथम व अरविंद बाथम पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। महेंद्र छात्रा के गांव का पड़ोसी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की मां ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।
अखिलेश ने न्यायिक जांच की मांग की
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा है सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। यह उत्तर प्रदेश में भाजपा के समक्ष अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है। इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे सैफई जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नारी का मान न उसकी जान बचा पा रही है।
+ There are no comments
Add yours