लखनऊ: ई-रिक्शा चालक ने छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, लखनऊ : कैंट में स्कूल आने-जाने के दौरान कक्षा-7 की छात्रा से ई रिक्शा चालक ने दोस्ती की, फिर मिलने के बहाने बुलाकर घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने कैंट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराएगी।

नीलमथा निवासी महिला ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में सातवीं में पढ़ती है। स्कूल आने जाने के दौरान उसकी पहचान ई-रिक्शा चालक फरमान से हुई। वह सुबह नीलमथा और छुट्टी के समय स्कूल के पास पहुंच जाता था। उसने चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर छात्रा का नंबर ले लिया।

रोजाना दोनों में बात होने लगी। 15 मार्च की शाम फरमान ने फोन कर मिलने की बात कहकर विजय नगर मस्जिद के पास बुलाया। मां को बिना बताए छात्रा वहां पहुंच गई। फरमान उसे ई रिक्शा पर बैठाकर शारदा नगर ले गया और वहां एक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी के जाने के बाद रात में किशोरी घर पहुंची। मां और मौसी ने पीड़िता से बात की तो उसने सारी बात बताई।

सोमवार को महिला बेटी के लेकर कैंट कोतवाली पहुंची और सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फरमान के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ कैंट गुरप्रीत कौर ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी का मोबाइल नंबर दिया है। सर्विलांस की मदद से तलाश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours