अल्मोड़ा जिले में धड़ल्ले से हो रही लीसा तस्करी, रानीखेत में एसओजी ने पकड़ा 60 टिन लीसा, तस्कर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: जिले में वन संपदाओं की तस्करी चरम पर है. रानीखेत पुलिस एवं एसओजी की टीम ने एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करी में लिप्त पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. पुलिस ने पिकअप से 60 टिन अवैध रूप से रखा लीसा बरामद किया है. तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है.

लीसा तस्कर गिरफ्तार

एसओजी और रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीखेत के निकट मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आ रहे एक पिकअप वाहन UK01 CA-0587 को रोक कर चेकिंग की गई तो पाया कि पिकअप में एक केबिन बनाकर उसमें टिन रखे हुए हैं. चेकिंग करने पर पता चला कि टिनों में लीसा भरा हुआ है. पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप को कब्जे में लेकर वाहन चालक बहादुर सिंह बोरा को गिरफ्तार कल रिया.

60 टिन लीसा बरामद

 रानीखेत थाने में वन अधिनियम की धारा 26/42 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने पिकअप से लीसे से भरे 60 टिन बरामद किए हैं. वहीं वाहन को सीज कर दिया गया. रानीखेत थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि एसओजी और रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक पिकअप से लीसे से भरे 60 टिन बरामद हुए.

पिकअप चालक ने किया ये खुलासा

 तस्करी कर लीसा ले जा रहे अभियुक्त वाहन चालक कचलाकोट मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी बहादुर सिंह बोरा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन में रखा लीसा और वाहन दोनों द्वाराहाट के कफड़ा गांव निवासी हेमंत बिष्ट के हैं. वह लीसा को हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था. अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. लीसा तस्कर को पकड़ने वाली टीम में मजखाली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, हेड कान्स्टेबल कुंदन गिरि, अमित कुमार, राकेश भट्ट शामिल रहे.

बुधवार को भी बरामद हुआ था लीसा

अल्मोड़ा जिले में लीसा तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है. बुधवार को एक टूरिस्ट बस से लीसा तस्करी करते पकड़ी गई थी. सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघाट में पुलिस ने 380 टिन लीसा बरामद किया था. एसओजी और पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था, जबकि बस चालक फरार होने में कामयाब हो गया था.

ये भी पढ़ें:- नीट यूजी काउंसलिंग पर MCC का बड़ा अपडेट, अब 20 जुलाई तक करना होगा यह काम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours