मर्डर और लूट के मामले में भाजपा नेता मोहित कक्कड़ समेत दो को उम्रकैद

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, रुद्रपुर : रुद्रपुर : करीब 20 वर्ष पुराने एक मामले में भाजपा नेता मोहित कक्कड़ समेत दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामला वर्ष 2004 का है।

 

गल्ला मंडी, रुद्रपुर के रहने वाले तेल मिल मालिक के बेटे तरुण बिंदल की छोई रोड पर बाजपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनसे लाखों रुपए भी लूट लिया गया था। इस मामले में कच्ची खमरिया, किच्छा निवासी भाजपा नेता विवेक उर्फ मोहित कक्कड़ व उसी के नामाराशि विंध्यवासिनी गली में ऊन की दुकान चलाने वाले मोहित कक्कड़ और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

नाबालिग को अदालत ने निर्दोष मानते हुए रिहा कर दिया था जबकि दोनों आरोपी मोहित कक्कड़ पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में आज एडीजी प्रथम सुशील तोमर की अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस दौरान कोर्ट परिसर में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours