
खबर रफ़्तार, होशियारपुर: पंजाब में होशियारपुर के सगरां गांव के निकट सोमवार को एक मिनी बस पलट जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुकेरियां के पुलिस उपाधीक्षक कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि करीब 40 यात्रियों को लेकर बस हाजीपुर से दसुआ जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को दसुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विर्क ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इनका पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी।’’
+ There are no comments
Add yours