
खबर रफ़्तार, Gumla Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने गुमला जिले मे बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें दो 5 लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं। तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद झारखंड आईजी माइकलराज एस ने कहा कि अब हम कह सकते हैं कि अब जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) का सफाया हो गया है।

बुधवार सुबह गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रोगरी टोली के घने जंगलों में एक बड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसमें इनामी नक्सली लालू लोहार और छोटू समेत सुजीत उरांव भी मारा गया।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एक AK-47 राइफल भी शामिल है। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए गुमला के पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि ऑपरेशन उनके नेतृत्व में चलाया गया था और फिलहाल पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है। जिससे अन्य संभावित उग्रवादियों को पकड़ा जा सके या इलाके को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके।
झारखंड के आईजी ऑपरेशन माइकलराज एस ने कहा कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के उग्रवादी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके बाद गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया।
उन्होंने कहा, ”हमने मौके से एक एके-47, एक एसएलआर और एक इंसास बरामद किया है। ऑपरेशन जारी है। यह पिछले 2-3 महीनों से जेजेएमपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चलाया जा रहा एक स्पेशल ऑपरेशन है। इस कामयाबी के बाद पूरे जेजेएमपी संगठन का सफाया हो गया है।

+ There are no comments
Add yours