खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बंपर भर्तियों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार अब तक आवेदन कर चुके हैं। अब इस भर्ती में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का समय शेष बचा है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बचे हुए समय में आवेदनों की संख्या में तेजी से इजाफा होने वाला है।
इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन
ऐसे पुरुष एवं महिला उम्मीदवार जो भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष योग्यता हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष (पुरुष) एवं 28 वर्ष (महिला) तय की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले UPPRPB पर जाएं और वहां “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 । पदों की संख्या: 60244 । आवेदन की अंतिम तिथि: (18-01-2024)” के नीचे आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें और बाद में लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क 400 रुपये जमा करके आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
+ There are no comments
Add yours