-
विधायक बेहड ने मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया किच्छा नगला मार्ग को फोर लाइन बनाने की मांग उनके द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, तथा इस सम्बन्ध में उन्होंने कई बार पत्र भी राज्य सरकार क़ो लिखें थे व व्यक्तिगत रूप से लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मिले भी थे।
जिसको राज्य सरकार द्वारा दे तथा इसका जियो जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कुल 15.20 किलोमीटर टू लाइन सडक क़ो फॉर लाइन में परिवर्तित करने की स्वीकृति दे दी गयी है। तथा प्रथम चरण का आँगनण जिसकी कुल लागत 91.15 लाख है की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अंतर्गत किच्छा नगला राज्य मार्ग 44 किलोमीटर से 12.50 किलोमीटर तक तथा 15.00 से 17.70 किलोमीटर तक टू लाइन को फोर लाइन में परिवर्तित किए जाने की प्रशासकीय एंव वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, तथा प्रथम चरण में 10 लाख जारी किये गए है तथा द्वितीय चरण के आंगनण तैयार कराये जा रहे है।
विधायक बेहड ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी तथा लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज जी क़ो फॉर लेन की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आभार जताया तथा बताया कि इस सडक के फॉर लेन होने के बाद यहाँ के निवासियों क़ो जाम से भी काफी निजाद मिलेगी व हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों के लिए भी सफर आसान होगा। किच्छा विधानसभा की जनता कि तरफ से भी राज्य सरकार का इस सडक क़ो फॉर लेन में परिवर्तित करने हेतु अभिनन्दन करते है।
+ There are no comments
Add yours