खटीमा: शोभायात्रा के आगे मांस के टुकड़े मिलने से मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाल ली स्थिति

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, खटीमा:  महाशिवरात्रि पर्व पर निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह के दौरान निकली शोभायात्रा के आगे टनकपुर रोड पर मांस के टुकड़े मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस व सेवा समिति के लोगों ने मांस के टुकड़ों को तत्काल हटाया। साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

जब शोभायात्रा टनकपुर रोड पर रोडवेज स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंची तो बीच सड़क पर तीन स्थानों पर मांस के टुकड़े पड़े मिले, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोभायात्रा में शामिल लोग जिस दुकान के आगे मांस के टुकड़े पड़े थे वहां पहुंच गए।
इसी बीच बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, एएसआई चंचल सिंह, सेवा समिति के गौरीशंकर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल बत्रा, रवीश अग्रवाल आदि ने सड़क पर पड़े मांस के टुकड़ों को तत्काल हटाया एवं लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

इसके बाद शोभायात्रा लोहियाहेड तिराहे से होते हए वापस रामलीला मैदान पर पहुंची। बाजार चौकी प्रभारी पिलख्वाल ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान रास्ते पर मांस के टुकड़े पड़े मिले थे।  उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव: …तो अकेले पड़ गए अरविंद केजरीवाल! लोकसभा चुनाव में AAP के सामने ये बड़ी चुनौती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours