खबर रफ़्तार, देहरादून : कांग्रेस ने केदारनाथ मंदिर में सोने की परत के बारे में बैठाई जांच पर सरकार और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर निशाना साधा है। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कहा कि सरकार की जांच समिति क्या रिपोर्ट देगी यह सब पहले से जानते हैं। यह उत्तराखंड ही नहीं देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है।
पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक समिति से जांच कराई जाए। कांग्रेस भवन में मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सरकार ने जो जांच बैठाई है उसमें कौन अधिकारी शामिल हैं, अब तक यह स्पष्ट नहीं है। जांच का परिणाम क्या होगा यह सब पहले से जानते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा वर्ष 2022 में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने समाचार पत्रों के माध्यम से 230 किलो सोने के चढ़ावे की बात कही थी। उनकी ओर से अब तक इसका खंडन नहीं किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने उस समय यह भी कहा था कि इसकी सुरक्षा के लिए 18 खच्चर और 19 कर्मचारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा मंदिर में 23 किलो सोना है, इसका प्रमाण कैसे और किसने दिया। केदारनाथ में जो कुछ हुआ जब तक वह बाहर नहीं आएगा राज्य और देश की जनता इस संबंध में जवाब मांगती रहेगी। उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया। कहा- क्षेत्र में बैंक, सड़क और पेयजल की समस्या बनी है।
- नैतिकता के आधार पर इस्तीफाफ दें

+ There are no comments
Add yours