ख़बर रफ़्तार, गोरखपुर: एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एक दिन पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसके अलावा रात्रि में ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई थी। इसके साथ ही सुबह से सर्किल अफसर लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जूटी रही। राजघाट, बड़हलगंज और कैंपियरगंज के करमैनी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच श्रद्धालुओं ने नदियों के घाट पर स्नान किया। इस दौरान घाटों पर ही श्रद्धालुओं ने स्नान व दान भी किया।
पुलिस ने घाटों पर एकत्र होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का भी इंतजाम किया था। घाट के आसपास गोताखोरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। एडीजी गोरखपुर जोन और डीआईजी ने मंगलवार को घाटों का निरीक्षण किया था और विभिन्न निर्देश भी दिए थे।

+ There are no comments
Add yours