कानपुर : सात दिन से लापता महिला डॉक्टर का नाले में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कानपुर:  घर से टहलने के लिए 11 फरवरी को निकली महिला डॉक्टर का रविवार शाम गुजैनी थानाक्षेत्र के तात्या टोपेनगर में नाले में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा 8 निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी राम निवास की बेटी रिचा भारती 34 ने आजमगढ़ से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी।

हालांकि इसके कुछ समय बाद ही वह घर की छत से गिर गई और उस वजह से उसके नर्वस सिस्टम पर असर पड़ा था, जिसके बाद से ही वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से पिछले लंबे समय से तनाव में रहने लगी थी। 11 फरवरी को वह घर से टहलने के नाम पर बाहर निकली और लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन जब वह नहीं मिली तो गुजैनी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। परिवार में मां और भाई ऋषभ है जो नामी आईटी कंपनी में काम करता है। सूत्रों का कहना है कि छत से गिरने के समय चर्चा थी कि उसे किसी साये ने कूदने के लिए कहा था। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…देहरादून : सचिवालय कर्मियों के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू, मुख्य सचिव और जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours