कन्नौज रेप केस: DNA टेस्ट में रेप की पुष्टि, आरोपी नवाब सिंह यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उत्तर प्रदेश: यूपी के कन्नौज में किशोरी से रेप के प्रयास में गिरफ्तार पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट कराया गया है जिसमें रेप की पुष्टि हो गई है अब आरोपी की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी अरेस्ट कर किया। नवाब सिंह यादव के रेप कांड में फंसने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर जोरदार हमला बोल दिया था। इस मामले में सपा बैकफुट पर दिखी। आरोपी को पार्टी से अलग होने की बात कही गई। वहीं, अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं को बढ़ाने की तैयारी में है। पुलिस को डीएनए रिपोर्ट मिल गई है।

अब पुलिस ने नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव पर भी एक्शन लिया है। पुलिस ने नीलू यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। नीलू यादव फरार है। उस पर यह इनाम पीड़िता की बुआ को लालच देकर बयान पलटने और जांच को प्रभावित करने को लेकर घोषित किया है।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पीड़िता की बुआ ने पूछताछ में बताया था कि नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने उसे प्रलोभन दिया था और कोर्ट में बयान पलटने के लिए कहा था। एसपी ने बताया कि नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ के करीबी के अकाउंट में करीब चार लाख रुपये भेजे थे। इस मामले में उसके विरुद्ध सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। एसपी ने कहा कि नीलू यादव की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

जानिए क्या था मामला? 
गौरतलब है कि 11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव ने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया था। इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी आरोपी बनाया गया था। जब नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दिया था, तो उस वक्त पीड़िता की बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी, पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने मदद नहीं की थी।

Also read- लिंचोली में दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी; मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours