फर्जी बाबाओं के खिलाफ कालनेमि ऑपरेशन, 25 फर्जी बाबा समेत एक बांग्लादेशी भी गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून : मुख्यमंत्री ने साधु वेश में घूमने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे। इसे लेकर सभी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में वह खुद भी नेहरू कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में थाना पुलिस के साथ सत्यापन और चेकिंग अभियान में घूमे थे।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने साधु वेश में घूम रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहसपुर से पकड़ा गया एक बांग्लादेश का नागरिक है। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाकी सभी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को हिदायद देकर जमानत पर रिहा कर दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साधु वेश में घूमने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे। इसे लेकर सभी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में वह खुद भी नेहरू कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में थाना पुलिस के साथ सत्यापन और चेकिंग अभियान में घूमे थे। चेकिंग के दौरान कई ऐसे फर्जी बाबा दिखाई दिए जो लोगों को कई तरह से अपनी बातों में फंसा रहे थे। कोई लोगों का भविष्य बाच रहे थे तो कोई गृह क्लेश को दूर करने के लिए युक्तियां बता रहा था। इनमें से कई लोग ऐसे थे जो कि भगवा चोले में ज्योतिष की पोथियां लेकर बैठे हुए थे। ऐसे में इनसे प्रमुख दस्तावेज मांगे गए तो इनके पास कुछ नहीं था।

कार्रवाई के क्रम में एक व्यक्ति सहसपुर में घूमता दिखाई दिया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास से भारतीय कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। रुकन रकम उर्फ शाह आलम नाम के इस व्यक्ति से आईबी और एलआईयू की टीमें पूछताछ कर रही हैं। पकड़े गए बाकी 24 लोगों में 20 से ज्यादा दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। जिला पुलिस को ऑपरेशन कालनेमि को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये हुए गिरफ्तार

– प्रदीप निवासी ग्राम सुनहरी खड़खड़ी, गागलहेड़ी, सहारनपुर उत्तर प्रदेश
-अजय चौहान निवासी ग्राम कल्याणपुर, बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर
-अनिल गिरी निवासी मुबारिकपुर, अम्ब, ऊना हिमाचल प्रदेश
-मंगल सिंह निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, देहरादून
-रोझा सिंह निवासी कांवली रोड
-कोमल कुमार निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
-अश्वनी कुमार निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
-राजानाथ निवासी मोथरोवाला, सपेरा बस्ती, नेहरू कॉलोनी देहरादून
-रामकृष्ण निवासी कंसपुर शिवपुरी, जगाधरी यमुनानगर, हरियाणा
-शौकी नाथ निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुर, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा
-मदन सिंह निवासी मटियानी, मडूवा, चंपावत
-राहुल जोशी निवासी काली देवी मंदिर, हल्दौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश
-मोहम्मद सलीम निवसी पिरान कलियर, हरिद्वार
-शिनभु निवासी अलवर, राजस्थान
-सुगन योगी निवासी अलवर राजस्थान
-मोहन जोशी निवासी दौसा, राजस्थान
-नवल सिंह निवासी अलवर राजस्थान
-भगवान सह निवासी दौसा राजस्थान
-हरिओम योगी निवासी दौसा राजस्थान
-रामकुमार निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
-गिरधारीलाल निवासी दौसा राजस्थान
-अर्जुन दास निवासी होरियो तुला, असम
-काकू निवासी टपरी बस्ती, हरिद्वार
-सुरेश लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours