खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर गैंगेस्टर रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर हो गया है। एसटीएफ के दो जवानों के घायल हो गए हैं। रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ से मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है। गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भिड़ंत हुई है। स्पेशल सेल और बदमाश रोमिल वोहरा के बीच गोलियां चलीं। यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर का रोमिल पर आरोप था। स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में रोमिल वोहरा ढेर हुआ है। हरियाणा पुलिस ने रोमिल पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य रात्रि में काउंटर इंटेलिजेंस, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को हरियाणा पुलिस से एक वांछित अपराधी रोमिल वोहरा के बारे में सूचना मिली थी। जो यमुना नगर का रहने वाला था। डेरा मंडी के पास दिल्ली-हरियाणा सीमा के आसपास के क्षेत्र में एक संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।
रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर है। हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले के शांतनु हत्याकांड और यमुनानगर जिले के तिहरे हत्याकांड में शामिल होने के बाद वह कुख्यात हो गया था। रोमिल दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित है।
+ There are no comments
Add yours