ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: लखनऊ में चोरों ने शटर तोड़कर ज्वैलर्स की दुकान से एक करोड़ से अधिक के आभूषण पार कर दिए। महिला समेत तीन संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात चोरों ने शटर तोड़कर ज्वैलर्स की दुकान में हाथ साफ कर दिया। घटना मलिहाबाद थाने से महज 400 मीटर दूर की है। यहां मिर्जागंज में फजल ज्वैलर्स की दुकान में चोरी हुई है। चोरों ने शटर तोड़कर करीब एक करोड़ से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
रविवार की सुबह दुकान मालिक बबली को जानकारी हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच की। इस दौरान एक डॉग कुछ दूर बाग में जाकर रुक गया।

+ There are no comments
Add yours