ख़बर रफ़्तार, JEE Main 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। परीक्षा दो सत्रों में होगी, पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा भी मिलेगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेईई मेन 2026 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं।

+ There are no comments
Add yours