बिना इजाज़त सेल्फी लेना पड़ा महंगा, जया बच्चन ने लगाई फटकार

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद भवन परिसर में एक शख्स को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल सपा सांसद अन्य पार्टियों के साथ खड़ीं थीं, इसी दौरान एक शख्स ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, इस हरकत पर वे उसपर भड़क गईं।

संसद भवन परिसर में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों।

जया बच्चन के बाद मीसा भारती दिखीं नाराज
इस दौरान जया बच्चन के साथ शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। जया बच्चन की तरफ से फटकार लगाए जाने के बाद शख्स वहां से थोड़ा पीछे हट गया, वहीं इस मौके पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी उसके व्यवहार को लेकर नाराज दिखीं।

सदन में प्रियंका चतुर्वेदी को लगाई थी फटकार
इससे कुछ दिन पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद ने शिवसेना यूबीटी सांसद को डांट लगाई थी। यह घटना 30 जुलाई की है, इस दौरान सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराजगी जाहिर की और उनसे ये कहा कि मुझे नियंत्रित करने की कोशिश मत करो। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार को आडे़ लेते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया? उन्होंने कहा, इस घटना में महिलाएं विधवा हो गई थीं और वास्तव में उनका सिंदूर उजड़ गया तो सरकार ने ऐसा नाम क्यों रखा।

सत्ता पक्ष के सांसदों पर भी भड़कीं जया बच्चन
सपा सांसद अपने भाषण के दौरान अन्य सांसदों की ओर से किए जा रहे व्यवधान से नाराज हो गईं। हालांकि आसन ने उनसे इस पर ध्यान नहीं देने को कहा। इस पर जया बच्चन ने कहा, उनके कान तेज हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours