खबर रफ़्तार, देहरादून: दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दून को आकर्षक बनाने के लिए एमडीडीए ने कमर कस ली है। इन्वेस्टर्स समिट का एहसान निवेशकों और अन्य प्रतिभागियों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही होने लगेगा।
समिट की थीम के अनुरूप जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास व फिर इसके बाद दून की तरफ दो विशेष द्वार बनाए जाएंगे। इन्हें पहाड़ी शैली में तैयार किया जाएगा। शनिवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावित कार्यों समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
थीम के साथ मेहमानों का किया जाएगा स्वागत
कंसल्टेंट ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कुल 11 मार्गों का सुंदरीकरण 61.81 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रत्येक मार्ग के लिए अलग थीम और अलग पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इनमें उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही हिमालयी वन्यजीव, स्थानीय भोजन आदि की थीम के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।
सभी मार्गों पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फसाड नीति (अग्र भाग में समानता) के अनुरूप संवारा जाएगा और एक समान साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मार्ग पर पड़ने वाले सभी फ्लाईओवर को भी अलग-अलग थीम पर संवारा जाएगा। इसके अलावा डिवाइडरों को ठीक करने, लैंडस्केपिंग करने और विभिन्न स्थानों पर पेड़ों को रंग-बिरंगी डोरियों से सजाया जाएगा।
कम समय बचा, युद्ध स्तर पर काम करें अभियंता
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट
के लिए अब कम समय बचा है। लिहाजा सभी अभियंता युद्ध स्तर पर काम में जुट जाएं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान किए गए कार्यों से प्राधिकरण को काफी अनुभव पहले ही प्राप्त हो चुका है। कहा कि यह समय शहर को संवारने के लिए भी उपयुक्त है। बैठक में प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधीक्षण अभियंता एचसी राणा आदि उपस्थित रहे।
इन सड़कों को जाएगा संवारा
सड़क – लंबाई (किलोमीटर में)
एयरपोर्ट से रिस्पना पुल – 20.9
रिस्पना पुल-प्रिंस चौक-दर्शनलाल चौक – 4.7
आराघर-सर्वे चौक-घंटाघर – 4.4
सीएमआइ-बुद्धा चौक-दर्शनलाल चौक – 1.4
सर्वे चौक-तिब्बती बाजार-घंटाघर – 1.9
घंटाघर-बल्लूपुर चौक – 3.4
सहस्रधारा क्रासिंग-सहस्रधारा क्रासिंग – 7.5
एयरपोर्ट-थानो मार्ग-सर्वे चौक – 28.5
आशारोड़ी-बल्लूपुर चौक – 15.3
बल्लूपुर-प्रेमनगर – 5.2
दिलाराम बाजार-सीएम हाउस – 2.9
कुल 11 सड़क – 96.1 किमी
आढ़त बाजार में तैयार होंगे 350 प्लाट, जल्द टेंडर आमंत्रित
बैठक में हरिद्वार बाईपास मार्ग के निकट प्रस्तावित आढ़त बाजार को लेकर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। बताया गया कि यहां पर अलग-अलग साइज के कुल 350 प्लाट प्रस्तावित तैयार किए जाएंगे। साथ ही 12 मीटर चौड़ी सड़कों के अलावा भारी वाहनों व छोटे लोडिंग वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, चार शौचालय, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, धर्म कांटा, गेस्ट हाउस, प्राधिकरण कार्यालय प्रस्तावित किए गए हैं। उपाध्यक्ष ने इन कार्यों के लिए जल्द टेंडर अमंत्री करने के निर्देश दिए।
रिस्पना नदी किनारे बनेगी आवासीय परियोजना
बैठक में बताया गया कि कैनाल रोड पर बालासुंदरी मंदिर से सहस्रधारा रोड पर जाने वाले मार्ग पर रिस्पना नदी के किनारे स्थित प्राधिकरण की भूमि पर आवासीय परियोजना तैयार की जाएगी, जिसमें दो, तीन व चार बीएचएके के फ्लैट प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा आमवाला तरला में निर्माणाधीन आवासीय योजना की प्रगति भी जानी गई।
बताया गया कि इस पर दोबारा काम शुरू करा दिया गया है। इसी तरह आइएसबीटी परियोजना में 166 फ्लैट बिक्री के लिए रह गए हैं, जिस पर उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जल्द इनकी बिक्री का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा धौलास परियोजना को लेकर अवगत कराया गया कि बैंक आफ बड़ौदा ऋण वितरण में देरी कर रहा है और इस दिशा में पत्राचार करने की जरूरत है।
इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट के ठेकेदार को नोटिस
इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट परियोजना के निर्माण में हीलाहवाली पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सहस्रधारा हेलीपैड के सामने बन रहे सिटी पार्क की धीमी प्रगति पर भी ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देशित किया।
यह निर्देश भी किए गए जारी
- जल संस्थान के राजपुर रोड पर स्थित कार्यालय परिसर में पार्किंग निर्माण के निर्देश राजपुर स्थित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क का संचालन हेतु यहां पर यूपीआइ/आनलाइन माध्यम से टिकट का पैसा लिया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रही।
- पार्क को सुबह समय से खोलने के साथ ही परिसर में स्थित कैंटीन का भी जल्द संचालन करने को होंगे टेंडर मसूरी माल रोड के सुंदरीकरण की प्रगति बढ़ाने और प्रस्तावित ईको पार्क को टेंडर जारी करने के निर्देश
- मसूरी माल रोड के फसाड का कार्य भी नीति के अनूरूप करने के निर्देश दिए।
- एश्ले हाल पर सहकारिता विभाग की भूमि समेत निरंजनपुर में भी सहकारिता विभाग की 20 बीघा भूमि पर कमर्शियल कांप्लेक्स की संभावना तलाशी जाएगी।
ऋषिकेश में योग की मुद्रा में होगा यूनिटी माल का डिजाइन
बैठक के दौरान ऋषिकेश में प्रस्तावित यूनिटी माल का भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। कंसलटेंट ने बताया कि ऋषिकेश योग नगरी के नाम से विख्यात है, लिहाजा यूनिटी माल का निर्माण योग की ही पद्मासन मुद्रा पर आधारित किया जाएगा। इसका फ्रंट एलेवशन उत्तराखंडी शैली पर होगा।
इसी प्रकार से देहरादून के सिटीजंक्शन माल का पुनर्विकास भी पहाड़ी शैली पर किया जाएगा। माल में एक अतिरिक्त तल के निर्माण की संभावना पर उपाध्यक्ष तिवारी ने आइआइटी रुड़की से लोड बियरिंग परीक्षण कराने को कहा।
+ There are no comments
Add yours