ख़बर रफ़्तार, मसूरी: अंतर अकादमी प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 05 सीमांत मुख्यालयों से कुल 43 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण जोन से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 06 प्रतियोगी कुल-07, नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 16 प्रतियोगी कुल 17, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 05 प्रतियोगी कुल 06 नॉर्थ फ्रंटियर से 02 अधीनस्थ अधिकारी, 05 प्रतियोगी कुल-07, ईस्टर्न फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी 05 प्रतियोगी कुल-06 शामिल हो रहे हैं.
इस प्रतियोगिता की शुरुआत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के परेड ग्राउंड से शुरू होकर सुवाखोली रोड निकट मोबाइल टावर टर्निंग प्वाइंट से वापस होकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी परेड ग्राउंड में समाप्त होगी. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी फ्रंटियर से आयी हुई टीमों में से बेस्ट मैराथन टीम का चुनाव करना है.
+ There are no comments
Add yours