उड्डयन मंत्रालय और एअर इंडिया के अधिकारी संसदीय समिति के सामने हुए पेश; विमान हादसे के बारे में ली जानकारी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने की। संसदीय समिति के सामने पेश होने वाले अधिकारियों में एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन भी शामिल रहे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एअर इंडिया के अधिकारी मंगलवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान संसदीय समिति ने एअर इंडिया हादसे के बारे में जानकारी ली और पूछा कि हादसे की जांच रिपोर्ट कब तक पूरी हो पाएगी। संसद सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर की फ्लाइट के दामों में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जाहिर की।

एअर इंडिया हादसे की जांच को लेकर किए सवाल
संसदीय समिति के सदस्यों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एसोसिएशन सिक्योरिटी के ऑडिट की भी मांग की। संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने की। संसदीय समिति के सामने पेश होने वाले अधिकारियों में एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन भी शामिल रहे। समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच पूरी होने की समयसीमा के बारे में पूछा। बीती 12 जून को हुए विमान हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी। एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट जा रही फ्लाइट उड़ान के कुछ ही मिनट बाद एक हॉस्टल पर क्रैश हो गई। जिससे विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू सदस्यों में से 241 की मौत हो गई थी और हॉस्टल में रहने वाले 29 लोग भी मारे गए थे।

विमान हादसे के अलावा हवाई किराये पर भी हुई बात
संसदीय समिति के सामने पेश होने वाले अधिकारियों में डीजीसीए, एयरपोर्ट्स इकॉनोमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक और अलाइड सर्विस कंपनी लिमिटेड के साथ ही ब्यूरो ऑफ  सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अधिकारी शामिल थे। बैठक में हवाई किराये, टैरिफ, रेगुलेशन और आधारभूत ढांचे को लेकर चर्चा हुई। वहीं हादसे की जांच कर रही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours