ख़बर रफ़्तार, वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार की भोर से दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी है। भीड़ के दबाव में सुबह से दोपहर एक बजे तक नौ श्रद्धालुओं के अचेत होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वहीं मंदिर प्रशासन ने इस सूचना को भ्रामक बताया है।
मंदिर परिसर में भक्तों को राहत पहुंचाने के लिए जर्मन हैंगर लगाया गया है। साथ ही फर्श पर मैट भी बिछाया गया है। रविवार को दोपहर में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही। पिछले कुछ घंटे से आम दर्शनार्थियों की लाइन केसीएम सिनेमा के आगे तक लगी रही। दोपहर तक कुल 9 यात्री तेज धूप और उमस से बेहोश होने की सूचना भी वायरल होने लगी। वायरल सूचना के अनुसार अचेत होने वालों में भुसावल महाराष्ट्र के 3 लोग, कानपुर के 2 लोग और गुजरात के 4 श्रद्धालु हैं।

+ There are no comments
Add yours