खबर रफ़्तार, चमोली (जोशीमठ): उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां मंदिर पुजारी द्वारा उन्हें विशेष पूजा अर्चना कराई गई। अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान किए।
इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में वीआईपी लोगों को लगातार आवागमन बना हुआ है। बुधवार को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना में भाग लिया।
इस दौरान बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देख धाम में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों की भीड़ लग गई।
वहीं दूसरी तरफ श्राद्ध पक्ष में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे मंदिर में दर्शनों के बाद प्रतीक ने ब्रह्मकपाल में अपने पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया। श्राद्ध पक्ष में देश के कोने-कोने से लोग पितरों के पिंडदान और तर्पण के लिए बदरीनाथ पहुंच रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours