खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: बीते नौ सितंबर को भारत दौरे पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री बीते लगभग एक हफ्ते में कई जगहों का दौरा कर मंगलवार को दिल्ली लौटे। दिल्ली आने के बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को दिल्ली में राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने भारत और मॉरीशस के संबंधों को मजबूत करने पर बात की।
स्वागत समारोह में पीएम रामगुलाम ने अपनी यात्रा के महत्व और स्वामी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बताया। रामगुलाम ने कहा कि बीते साल सितंबर में चार लोग मेरे घर आए थे। मैंने उन्हें संसद सत्र के दौरान देखा था। कुछ लोगों ने कहा कि स्वामी भारत से आए हैं और मुझे उनसे मिलना चाहिए और यह महत्वपूर्ण है। यहां का पूरा हिंदू समुदाय उन्हें जानता है। मैंने उनसे कहा था कि मैं भी धर्म और प्रार्थना के लिए दूसरों की तरह कतार में लगूंगा। मैं भारत जाऊंगा। अब मैं यहां हूं।
+ There are no comments
Add yours