रुद्रप्रयाग: में नगर निकाय चुनाव को लेकर, निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़ाई कांग्रेस-BJP की मुश्किलें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रप्रयागः  जनपद रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। सभी अपने अपने समर्थकों के साथ गली-मोहल्लों में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत कांग्रेस-बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाते हुए दिख रहे है।

आपको बताते दें कि रुद्रप्रयाग नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के युवा नेता सन्तोष रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतर चुके हैं। जिससे कांग्रेस-बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज सैकड़ो समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष रावत ने नगर क्षेत्र में रैली निकालते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया।

निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान सिपाही बनकर रात दिन संघर्षो में जुटा रहा। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को युवा कार्यकर्ता आगे बढ़ते सहन नहीं हो रहे। जिस कारण उन्हें जनता के आशीर्वाद से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतरने का मौका मिला है। संतोष रावत ने कहा कि जनता के सहयोग से निश्चित तौर पर वे जीत हासिल करेगें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours