ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भारत ने धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 जीत दर्ज की। भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की, जो मौजूदा मैच फीस के ऊपर अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा।
बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की फीस बढ़ाकर 45 लाख रुपये की जो एक सत्र में सात या इससे अधिक टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हैं। वहीं 50 फीसदी मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को कुल 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे।
टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा इंसेंटिव
भारत ने 4-1 से जीती सीरीज
बता दें कि भारत ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से मात दी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। भारत ने 477 रन का स्कोर बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 194 रन पर सिमट गई। अश्विन ने पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।
+ There are no comments
Add yours