‘नमो मैराथन’ का शुभारंभ, सीएम योगी बोले- नशा बनता है विनाश का कारण

खबर रफ़्तार, लखनऊ: सेवा पखवाड़ा के तहत लखनऊ में ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर युवाओं को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि आप लोग नशे से दूर रहें। नशा विनाश का कारण बनता है।

राजधानी लखनऊ में रविवार को ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर पांच कालीदास मार्ग से इसका शुभारंभ किया। 1090 चौराहे पर समापन हुआ।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसी के तहत रविवार को यूपी के 16 महानगरों में ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
'Namo Marathon' organised in Lucknow large number of youth participated CM Yogi also attended

‘भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य…’

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का विश्वास है कि अगर महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो युवा भी स्वस्थ होंगे। इसके तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। देशभर के युवा इसमें भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी ने संकल्प लिया था कि ‘भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य और मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए’।

सीएम योगी ने विरासत और सशस्त्र बलों का सम्मान करने और नागरिक कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने के महत्व पर जोर दिया। भारत को विकसित बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही आत्मनिर्भरता के लिए स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया।

स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक है। हमें अपने गांव और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए। आत्मनिर्भरता का आधार अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना है। 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने की पहल की गई है।

सीएम ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में ‘नमो मैराथन’ के महत्व पर जोर दिया। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के प्रति आगाह किया। कहा कि आज युवा नमो युवा दौड़ में भाग ले रहे हैं। जब वे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। लेकिन, यदि वे नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं, तो यह विनाश का कारण बनता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours