ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली शुरू हो गई है। ऊधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम के नेतृत्व में देश को बुलंदी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम के लक्ष्य 400 पार को पूरा किया जाएगा। पीएम के नेतृत्व में देश को बुलंदी मिली है। कोरोना की चुनौती को पार किया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली
ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा ने जोरशोर से तैयारी की है। पीएम मोदी की इस रैली से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को अच्छा फायदा होने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours