
खबर रफ़्तार, मेरठ: मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंगनहर से सोमवार को चार शव बहते हुए मिले। कांवड़ यात्रा के दौरान मिले शवों को लेकर जनता में आक्रोश है। पुलिस पर पूर्व में भी ऐसे मामलों में लापरवाही के आरोप लगे हैं।
मेरठ के सरधना में कांवड़ यात्रा के बीच सोमवार को मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में गंगनहर में एक के बाद एक चार अज्ञात शव बहते हुए नजर आए। शवों को अटेरना पुलिस चौकी और सरधना गंगनहर पुल के पास देखा गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जब शवों को गंगनहर में बहते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन थाना प्रभारी मौके पर आकर केवल भीड़ हटाकर चले गए, शवों को बाहर निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
लापरवाही से जनता में गुस्सा
+ There are no comments
Add yours