काशी में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, भगवा रंग में रंगी गलियां – देखें तस्वीरें

खबर रफ़्तार, वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन पर काशी पूरा भगवामय हो गया। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पूरा शहर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे से लेकर मिंट हाउस, नदेसर और आसपास के मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर भगवा रंग की छटा बिखरी हुई थी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं, वहीं उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया पीएम का स्वागत
बाबतपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। विमान से उतरते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित सभी मंत्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मुख्य सचिव व डीजीपी भी मौजूद रहे।
सुबह से जुटी भीड़, गूंजे नारे
सुबह 11 बजे के आसपास ही लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर आकर खड़े हो गए। जगह-जगह लोग प्रधानमंत्री मोदी और उनके मित्र, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की एक झलक पाने को उत्सुक थे। जैसे ही आगमन का समय नजदीक आया, सड़क किनारे ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजने लगे।
PM Modi Varanasi Visit see latest photos of pm modi received grand welcome in Kashi
11:14 बजे वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री
ठीक सुबह 11:14 बजे प्रधानमंत्री मोदी का उड़खटोला पुलिस लाइन स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरा। प्रधानमंत्री के वाराणसी पहुंचते ही लोगों में उत्साह और बढ़ गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

PM Modi Varanasi Visit see latest photos of pm modi received grand welcome in Kashi

प्रशासन और कार्यकर्ताओं की रही तैयारियां
प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है। भाजपा पदाधिकारियों ने शहर भर में तोरणद्वार, स्वागत गेट और पोस्टरों से माहौल को सजाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours