Haryana: पारिवारिक झगड़े में हिंसा; भाई ने बहन को डंडे से बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर

खबर रफ़्तार, फतेहाबाद: बहन के घर आए भाई ने आपसी विवाद में चलते अपनी ही बहन पर गुस्से में आकर डंडे से हमला कर दिया। भाई ने अपनी बहन के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे से कई वार किए जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में सोमवार दोपहर एक भाई ने अपनी बहन पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

साल 2016 में हुई थी महिला की शादी 

जानकारी के मुताबिक पंजाब के झंडा निवासी राधिका की शादी 2016 में सिरसा के सुचान कोटली निवासी राय सिंह के साथ हुई थी। यह अंतर्जातीय विवाह था। पड़ोसियों ने बताया कि राधिका का भाई हसनप्रीत उर्फ मॉन्टी पिछले चार-पांच दिनों से अपनी बहन के घर आया हुआ था। सोमवार को राय सिंह के घर पर न होने के दौरान भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

पुलिस कर रही जांच 

विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में हसनप्रीत ने राधिका के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। शोर सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और राधिका को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हसनप्रीत को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद को हमले का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। फिलहाल घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours