
खबर रफ़्तार, फतेहाबाद: बहन के घर आए भाई ने आपसी विवाद में चलते अपनी ही बहन पर गुस्से में आकर डंडे से हमला कर दिया। भाई ने अपनी बहन के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे से कई वार किए जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में सोमवार दोपहर एक भाई ने अपनी बहन पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में हसनप्रीत ने राधिका के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। शोर सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और राधिका को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हसनप्रीत को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद को हमले का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। फिलहाल घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

+ There are no comments
Add yours