हल्द्वानी में भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ी नशीली गोलियां एवं कैप्सूल के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी है। इस दौरान पुलिस ने 6540 नशीली गोलियां एवं कैप्सूल के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी है।

दरअसल, नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशे के 2 बड़े तस्कर गिरफ्तार किए हैं। बताया जा रहा है की ये आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हल्द्वानी में नशे की खेप लाते थे। वहीं, पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई में होलसेल विक्रेता से 6540 कैप्सूल और नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के जरिए अधिक मुनाफा कमाना था। दोनों आरोपी इकराम और जैनुल लंबे समय से हल्द्वानी में नशे की सप्लाई कर रहे थे। उधर भवानी पुलिस ने भी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे 474 ग्राम चरस बरामद की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours