खबर रफ़्तार, चमोली: उत्तराखंड में आपदा प्रभावित जोशीमठ में रास्ते समेत अन्य निर्माण कार्यों के लिए जियो टेक्निकल भूगर्भीय सर्वे के साथ ड्रोन से भी सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के माध्यम से खेत, जंगल, नालों व पैदल रास्तों की मैपिंग की जा रही है, ताकि जोशीमठ के उपचार की योजना बनाते समय शहर के हर कोने की वीडियो मैपिंग विभाग के पास उपलब्ध रहे।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि ड्रोन सर्वे मैपिंग के बाद इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसी आधार पर पुनर्निर्माण कार्यों की योजना तैयार होगी।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में आज से बढ़ेगी ठंड, इन पांच जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
कहा कि ड्रोन सर्वे से नगर की धरातलीय स्थिति का निरीक्षण कर इसका रिकार्ड तैयार किया जाएगा। बताया कि जोशीमठ क्षेत्र के सभी वार्ड, सड़क व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन सर्वे चल रहा है। अब तक सुनील वार्ड, मनोहरबाग, गांधीनगर व नृसिंह मंदिर वाले क्षेत्र में सर्वे किया जा चुका है।
इससे पहले भी आठ वैज्ञानिक संस्थाओं की टीम जोशीमठ का सर्वे कर चुकी है। भूधंसाव के एक वर्ष बाद भी जोशीमठ में सर्वे का कार्य लगातार चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours