आईआईटी दिल्ली ने मशीन लर्निंग में शुरू किया छह महीने का ऑनलाइन कोर्स

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में अपने सर्टिफिकेट प्रोग्राम के तीसरे बैच के लिए प्रवेश शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पेशेवरों को आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है।

उन्होंने कहा कि हमारे एक्सपर्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन से वे फंडामेंटल एल्गोरिदम का पता लगाएंगे। यह छह महीने का प्रोग्राम लर्नर की पायथन प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के क्षेत्र में इसके अनुप्रयोग में कुशल बनने की क्षमता को भी बढ़ावा देगा।

कार्यक्रम अत्याधुनिक इंटरएक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा और डायरेक्ट-टू-डिवाइस मोड में वितरित किया जाएगा। प्रतिभागियों को एक दिवसीय विसर्जन कार्यक्रम के लिए संस्थान का अनुभव भी मिलेगा। शिक्षार्थियों को तीन सप्ताह के कैपस्टोन प्रोजेक्ट और जीपीटी पर 4-6 घंटे की मास्टरक्लास में भी शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…देहरादून से टिहरी के लिए जल्द बनेगी टनल, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा; 1300 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours