एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा में हुए हैं शामिल तो जानें कब तक आएगा परिणाम, कैसे कर पाएंगे चेक

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (सीबीआइसी सीबीएन) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए जल्द ही नतीजों का एलान होगा। रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई सूचना तो जारी नहीं की गई है लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि अब जल्द ही नतीजों का एलान कर दिया जाएगा।

आयोग की ओर से अभी तक रिजल्ट की कोई स्पष्ट तारीख और समय निर्धारित नहीं है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे यह जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आयोग के ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर नतीजों की जांच कर पाएंगे। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें फिर अगले राउंड के लिए शामिल होना होगा।

SSC MTS, Havaldar Result 2023: इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां 

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1 से 14 सितंबर तक कराया गया था। परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 17 सितंबर को जारी की गई थी। इसके साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई थी और उम्मीदवारों को 20 सितंबर, 2023 तक का मौका दिया गया था। इसके बाद से ही उम्मीदवार नतीजों की राह देख रहे हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एमटीएस के 1,198 रिक्तियां और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) की 360 रिक्तियां भरेगा।

SSC MTS Result: एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, यहां दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगी। अब रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours