खबर रफ़्तार, नैनीताल: उत्तराखंड में अब पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। सरोवर नगरी नैनीताल में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। तीन दिनी वीकेंड के साथ ही शहर में विंटर पर्यटन सीजन का आगाज हो गया है। वीकेंड पर सैलानियों की भारी आमद होने से शहर पैक हो गया है। जिससे शहर की रौनक में निखार आ गया है।
विंटर सीजन की जोरदार शुरूआत देख कारोबारी भी बेहद उत्साहित है। आगामी मंगलवार तक पर्यटकों की आमद इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद जताई जा रही है। शहर में सैलानियों का शुक्रवार से उमड़ना शुरू हो गया था, जो रविवार को भी जारी रहा। इधर सैलानियों के भारी संख्या में पहुंचने से नगर की रंगत में निखार आ गया है।
-
पर्यटक उठा रहे इन जगहों का लुफ्त
नगर के पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ पूरे दिन बनी रही। स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बोटनिकल गार्डन, वॉटर फॉल, हनुमानगढ़ी व सरिताताल में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही बनी रही। मालरोड में बड़ी संख्या में चहल कदमी करते सैलानी नजर आए। नौका विहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी में काफी संख्या में सैलानी नजर आए।
-
होटल हुए बुक
आमद बढ़ने से शहर के अधिकांश होटल फुल हो चुके है। शहर के साथ ही समीपवर्ती पर्यटन स्थल पंगोट, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल , कैंची धाम व सातताल में भी सैलानियों की भारी भीड़ पहुंची है। जिससे कारोबारी भी बेहद उत्साहित है। लोग नैनीताल में सुहावने मौसम का आनंद उटा रहे हैं।
-
दिनभर लगता रहा जाम, खुलवाने में छूटे पसीने
शहर में सुबह से ही पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ा तो पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया। पर्यटक वाहनों को रुसी बाईपास और नारायण नगर में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल सेवा से शहर तक भेजा गया। हालांकि होटल में एडवांस बुकिंग कराकर पहुच रहे वाहनों को एंट्री मिलती रही।
सुबह से ही शहर के सभी पार्किंग स्थल फुल होने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। जिसे खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट पड़े। शाम से रात तक मालरोड समेत अन्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

+ There are no comments
Add yours