
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और ईडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ईडी से पांच सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने कहा- 2 साल से ED तथाकथित शराब घोटाले की जांच कर रही है। मनी ट्रेल ढूंढ रही है, लेकिन आप के किसी भी नेता से ₹1 की मनी ट्रेल नहीं मिली।
1. शराब घोटाले में मनी ट्रेल का पुख्ता सबूत मिले 16 दिन बीत गए। 55 करोड़ का मनी ट्रेल शराब कारोबारियों से भाजपा तक जाता है। ED ने इसकी क्या जांच की है?
2. 2 साल से AAP के किसी भी नेता पर मनी ट्रेल के एक पैसे का सबूत नहीं मिला। मनी ट्रेल शराब कारोबारियों से सीधे भाजपा को जाता है। ऐसे में ED शराब घोटाले में भाजपा को आरोपी कब बनाएगी?
3. घोटालेबाज शरथ रेड्डी से 55 करोड़ लेने के लिए ED अब BJP अध्यक्ष JP नड्डा जी को कब समन करेगी? कब रेड डालेगी? उन्हें गिरफ़्तार कब करेगी?
4. आज शराब घोटाले में आरोपी श्रीनिवासुलु रेड्डी भाजपा के NDA एलायंस TDP से चुनाव लड़ रहे हैं; ED इस बात कि जांच क्यों नहीं कर रही कि इस शराब कारोबारी ने चुनाव लड़ने के लिए TDP को कितने पैसे दिए है?
5. NDA के पक्ष से लड़ने के लिए शराब घोटाले में आरोपी रेड्डी के पास पैसा कहा से आया है और कहा खर्च हो रहा है? ED भाजपा के सहयोगी TDP के चुनाव प्रचार की जांच शुरू कब करेगी?
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में देशभर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती 22 अप्रैल से, युवाओं के पास फौज में भर्ती का सुनहरा मौका
+ There are no comments
Add yours